यह पुस्तक मुख्य रूप से योग विद्यार्थियों , योग शिक्षकों और योग चिकित्सकों के लिए महत्वपूर्ण है । भारतीय योग शास्त्रों के अनुसार चक्रों के पूरे परिचय के साथ 7 चक्रों की जाँच (काउंसेलिंग विधि) से चक्रों की पॉवर निकालकर रिपोर्ट तैयार करना एवं रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सा योजना तैयार करना महत्वपूर्ण है । इस पुस्तक में चक्र संतुलन की भारतीय विधियाँ - योग, राग, आहार, विहार और महत्वपूर्ण गूढ़ विद्या चक्र रिफलेक्सोलॉजी को सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया है । इस पुस्तक के द्वारा विशेषज्ञ बनकर आप चक्र जाँच और संतुलन के मध्यम से शारीरिक, मानसिक ही नहीं बल्कि बल्कि जीवन की सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान कर सकतें हैं । यह पुस्तक मुख्य रूप से वर्तमान में 7 चक्रों के नाम से बाजार में बिगड़ते ज्ञान के स्वरूप के प्रति लोगों को जागरूक कर सही पद्धति पर कार्य करने की दिशा देने के लिए अतिमहत्वपूर्ण है । Author - Pdt. Manas Rajrishi